Shriya Saran
श्रिया सरन सोशल मीडिया पर अपनी नई नई फोटोज से फैंस को रुबरू कराती रहती हैं. हाल ही उनका साड़ी लुक भी खूब वायरल हुआ है.
Shriya Saran
श्रिया सरन ने अपने नए आउटफिट्स में कुछ फोटोज शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है, श्रिया सरन व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Shriya Saran
श्रिया सरन ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है, मेरे दृश्यम फिल्म के प्रीमियर से पहले की फोटो जब मेरे पास कोई आउट फिट नहीं था. श्रिया सरन ने कहा, मुझे आखिरी मिनट में सुझाव देने के लिए मैं @arpitamehtaofficial की बहुत आभारी हूं. उन्होंने लिखा, कुछ महीने पहले गोवा एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात हुई थी.@arpita__mehta बिल्कुल भव्य है और शानदार कपड़े बनाती है.
Shriya Saran
फोटो में देखा जा सकता है, श्रिया ने व्हाइट साड़ी को सिल्वर इयररिंग्स और सिल्वर नेक पीस के साथ पेयर किया है. वहीं फैंस उनकी फोटो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
Shriya Saran
श्रिया की फोटो पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा, यू वर एमेजिंग इन तड़का, किप अप द गुड वर्क. दूसरे ने लिखा, रिटर्न ऑफ द क्वीन.
Shriya Saran
वहीं कई लोगों ने फोटो पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. श्रिया सरन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं, सोशल मीडियापर उनके 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Shriya Saran
श्रिया सरन ने 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थे.