शर्लिन चोपड़ा (फोटो-इंस्टाग्राम)
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का जन्म हैदराबाद में हुआ. साल 1999 को उन्हें मिस आंध्रा का खिताब भी मिला था. शर्लिन ने अपनी पढ़ाई स्टैनली गर्ल्स हाई स्कूल और सेंट एन्न कॉलेज फॉर वीमेन सिकंदराबाद से पूरी की है.
शर्लिन चोपड़ा (फोटो-इंस्टाग्राम)
शर्लिन चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म टाइम और गेम में भी वह नजर आ चुकी हैं. शर्लिन को उनके बेहद बोल्ड अवतार के लिए जाना जाता है. फिल्म कामसूत्र में न्यूड सीन भी दे चुकी हैं.
शर्लिन चोपड़ा (फोटो-इंस्टाग्राम)
हिन्दी की फिल्मों के अलावा शर्लिन तेलुगू फिल्म अरविंद में भी नजर आ चकुी हैं. शर्लिन चोपड़ा हिंदी सिनेमा की इकलौती अभिनेत्रीं हैं, जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया.
शर्लिन चोपड़ा (फोटो-इंस्टाग्राम)
शर्लिन बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं. वह कलर्स के चर्चित शो बिगबॉस सीजन 3 का हिस्सा रह चुकीं हैं. हालांकि वह शो में ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और 27वें दिन उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. इसके अलावा वह एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला (Splitsvilla) में भी नजर आ चुकीं हैं.
शर्लिन चोपड़ा (फोटो-इंस्टाग्राम)
शर्लिन चोपड़ा ने अपना एक म्यूजिक एलबम भी रिलीज किया है. जिसका नाम बेड गर्ल है. ये एलबम साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसे भी दर्शक काफी संख्या में पसंद करते हैं.