Social Media
कृति ने सबसे पहले एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. फोटो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'दुखी हूं कि शहजादा की यात्रा खत्म हो गई.'
Social Media
कृति के पोस्ट पर एक फैन्स ने भी टिप्पणी की है. "शहजादा में कार्तिक और कृति के साथ दो अभिनेता..." एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "तो इसके लिए उत्सुक हूं.''
Social Media
फोटो में देखा जा सकता है कार्तिक और उनकी पूरी टीम शहजादा की शूटिंग खत्म होने का जश्न पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मना रही है.
Social Media
इससे पहले दिन में, कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि शहजादा में एक गाने की कठिन शूटिंग के बाद उनके घुटनों में चोट लग गई.
Social Media
शहजादा तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठप्रेमलू की हिंदी रीमेक है. कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Social Media
अभिनेता ने हाल ही में शहजादा के बजट और रोहित धवन के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, "शहजादा के साथ, मैं वास्तव में उत्साहित हूं. रिलीज की तारीख उसकी फरवरी 10 हो गई है और वो वैलेंटाइन वीक में आने वाली है जो एक बेहतरीन तारीख है.''
Social Media
बजट को लेकर कार्तिक ने कहा था, हम फिल्म का बजट बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. कार्तिक ने आगे बताया, यही वजह है कि इसे बढ़ाया जा रहा है- यह फिल्म की बेहतरी के लिए है.