/newsnation/media/post_attachments/images/52-shashi-kapoor.jpg)
शशि कपूर
मेरे पास मां है.. फिल्म दीवार के इस डायलॉग को हिट बनाने वाले दिग्गज अभिनेता शशि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वह अपनी दमदार एक्टिंग से हमारे दिलों में हसेशा जिंदा रहेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/59-shashi-kapoor1.jpg)
शशि कपूर
आज उनका 81वां जन्मदिन है. कई ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले शशि का रियल नाम बलबीर राज कपूर था.
/newsnation/media/post_attachments/images/55-shashi-kapoor2.jpg)
शशि कपूर
शशि कपूर पृथ्वीराज के चार बच्चों में सबसे छोटे थे. उनकी मां का नाम रामशरणी कपूर था. शशि कपूर राज कपूर और शम्मी कपूर के सबसे छोटे भाई थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/76-shashi-kapoor3.jpg)
शशि कपूर
शशि कपूर को बचपन से ही थिएटर का शौक था.उन्होंने 1944 में अपना करियर पृथ्वी थिएटर के 'शकुंतला' नाटक से शुरु किया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/29-shashi-kapoor4.jpg)
शशि कपूर
राज कपूर की पहली फिल्म 'आग' और तीसरी फिल्म 'आवारा' में उनके बचपन की भूमिकाएं निभाने के बाद शशि ने यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धर्मपुत्र' से बॉलीवुड में एंट्री की थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/26-shashi-kapoor6.jpg)
शशि कपूर
इसके अलावा अपने खानदान में पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने विदेशी महिला से शादी की थी. खास बात ये है कि जेनिफर 5 साल उनसे बड़ी थीं. उस वक्त शशि महज 20 साल के थे, जबकि जेनिफर 25 की थीं.
/newsnation/media/post_attachments/images/87-shashi-kapoor7.jpg)
शशि कपूर
अपने फिल्मी करियर में शशि कपूर ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया लेकिन उनकी जोड़ी लोगों को नीतू कपूर के साथ ज्यादा पसंद थी. नीतू सिंह ने उनके साथ ‘दीवार’, 'काला पानी', 'दूसरा आदमी', 'कभी-कभी' ‘हीरालाल-पन्नालाल’ और ‘काला-पत्थर’ जैसी फिल्मों में काम किया.