Shahrukh and Hema
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आजकल फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं.
Shahrukh Khan
फिल्म 'जीरो' के बाद शाहरुख खान किसी भी अन्य फिल्म में नज़र नहीं आएं हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम हेमा मालिनी (Hema Malini) द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल आशना है' से किया था.
Shahrukh and Hema
आपको बता दें आजकल शाहरुख और हेमा मालिनी (Hema Malini) से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह किस्सा शाहरुख की पहली फिल्म 'दिल आशना है' (Film Dil Aashna Hai) से जुड़ा है
Shahrukh and Hema
आपको बता दें जब शाहरुख खान को हेमा मालिनी ने पहली बार ऑडिशन देते हुए देखा था तब शाहरुख खान हेमा मालिनी को बिलकुल भी पसंद नहीं आए थे.
Shahrukh and Hema
इसका कारण था कि शाहरुख स्र्किप्ट को बहुत जल्दी- जल्दी पढ़ते थे. इस बात पर हेमा ने अपने पति धर्मेंद्र से भी चर्चा की थी जिसपर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने शाहरुख को फिल्म में लेने के लिए हां कर दिया था.
Shahrukh Khan
शाहरुख खान ने एक किस्से को याद करते हुए एक अवार्ड फंक्शन में हेमा मालिनी के रहते हुए बतया," जब मुझे फिल्म में कास्ट करने के लिए कॉल आया तब मैं दिल्ली में था और मुझे बिलकुल भी यकीन नहीं हुआ कि मुझे हेमा जी का फोन आया है.
Hema Malini
लेकिन फिर भी मैंने इनसे बात की". कॉल पर हेमा जी ने मेरे चेहरे की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहती हूं. ये सुनकर मुझे लगा कि दिल्ली की ही कोई लड़की हेमा मालिनी बनकर मुझे पटाने की कोशिश कर रही है".
Shahrukh and Hema
आपको बता दें फिल्म भले ही बड़े पर्दे पर नहीं चली लेकिन शाहरुख खान बड़े पर्दे पर छा गए. इसके बाद से शाहरुख को भारतीय सिनेमा में कई फिल्में मिलने लग गई.
Hema Malini
शाहरुख खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है. उन्होंने हिट फिल्मों के साथ कुछ ऐसी फिल्में भी दी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चूकी है. शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के बादशाह है.
Hema Malini
शाहरुख और हेमा ने आजतक सिर्फ दो फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिसका नाम है सन 2000 में रिलीज़ हुई 'हे राम', और दूसरी 2004 में रिलीज़ हुई 'वीर जारा'.
Shahrukh and Hema
आपको बता दें शाहरुख ने फिल्म 'बाजीगर' 1993 से दर्शकों के दिल में अच्छी जगह बना ली. इतना ही नहीं इसके लिए शाहरुख खान को फिल्मफेयर में 'बेस्ट एक्टर' (Filmfare Award) का पुरस्कार भी मिला था.