शाहरुख खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड के किंग खान और रोमांस के बादशाह शाहरुख़ खान एक बार फिर अपनी हीरोइनों को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बी-टाउन की हसीन बालाओं के साथ कई फोटो शेयर किया है। उनकी ये फोटोज काफी देखी जा रही है। हांलाकि, इन तीनों एक्ट्रेस से शाहरुख की मुलाकात कब और कहां हुई, इसकी जानकारी अभी साफ़ नहीं हो पाई है।
शाहरुख खान (फोटो: ट्विटर)
इस तस्वीर में शाहरुख़ आलिया, करीना कपूर, और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है , 'इन खूबसूरत महिलाओं का धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहतर इंसान बनाया। हमेशा मजबूत बने रहें और साथ ही ऐसे ही जेंटल रहें।' एक फोटो में शाहरुख, आलिया के साथ क्यूट सा पाउट बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें दोनों पाउट बनाते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं। आलिया और शाहरुख़ की जोड़ी फिल्म 'डियर ज़िंदगी' में नजर आ चुकी है।
शाहरुख खान (फोटो: ट्विटर)
हाल ही में शाहरुख ने दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से हुई मुलाकात की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
शाहरुख खान (फोटो: ट्विटर)
इससे पहले शाहरुख ने काजोल, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और श्रीदेवी के साथ तस्वीर भी शेयर कर चुके हैं। फोटो शेयर करते हुए किंग खान ने उनके सौंदर्य और स्नेह की तारीफ की थी।
शाहरुख खान (फोटो: ट्विटर)
शाहरुख और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मे दी है। फिल्म अंजाम (1994), दिल तो पागल है (1997), कोयला (1997), देवदास (2002), हम तुम्हारे हैं सनम (2002) जैसी फिल्मों में दोनों साथ में नजर आ चुके है।
शाहरुख खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
शाहरुख खान ने अपने 25 साल बॉलीवुड करियर में 80 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से अपने करियर की शुरुआत की थी।