NEWS NATION
बे समय के बाद आखिरकार किंग खान के घर खुशी की लहर दौड़ ही पड़ी.
NEWS NATION
कुछ दिन तो किंग खान के और उनके घर वालों के बड़े ही परेशानी से गुजरे थे.
NEWS NATION
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 आर्यन खान को जमानत मिल गई थी.
NEWS NATION
आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने गिरफ्त में लिया था.
NEWS NATION
गौरी खान ने बेटे के गिरफ्तारी की खबर सुनी थी, तब से वो टूट गई थी.
NEWS NATION
गौरी खान अक्सर रोती रहती थीं उनके दोस्त और घरवाले उनको लगातार समझाया करते थे.
NEWS NATION
शुरूआती के दिनों में गौरी खान काफी पॉजिटिव थीं , दिन-रात भगवान से मन्नतें करती रहती थी.
NEWS NATION
ज्यादा समय बीतने के बाद गौरी खान बिखर गई ,मानों उनकी उम्मीद सी टूटने लगी.
NEWS NATION
गौरी खान ने खाना- पीना भी छोड़ दिया था.
NEWS NATION
गौरी बस यही सवाल करती रहती थीं कि, 'क्या मैं अपने बेटे को फिर कभी देखू पाउंगी?'
NEWS NATION
किंग खान भी सिर्फ कॉफी के सहारे जी रहे थे.
NEWS NATION
हालांकि इन सब बातों पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.