Social Media
शाहिद के कम फीस लेने के फैसले को लेकर लोगों का कहना है कि एक्टर ने दोस्ती निभाने के लिए उसूलों की भी परवाह नहीं की. इस तरह की कई प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
Social Media
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने एकता कपूर और दिल राजू के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म के लिए अपनी फीस कम कर दी है. वो इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ ले रहे हैं, जबकि उन्होंने 35 करोड़ की मांग की थी. लेकिन फिर एक्टर एडजस्ट करने को तैयार हो गए.
Social Media
गौरतलब है कि इस फिल्म में एक्टर के साथ कृति सेनन लीड रोल में रहने वाली हैं. जिसमें एक्ट्रेस रोबोट के किरदार में रहेंगी. जबकि शाहिद रोबोटिक एक्सपर्ट के तौर पर नजर आएंगे.
Social Media
आपको बता दें कि अनीस बज्मी ने 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के दौरान कहा था कि "भूल भुलैया 2 बहुत अच्छा कर रही है, इसलिए मैं अब अन्य कहानियों को देखूंगा और देखूंगा कि कौन सी स्टोरी मुझे सबसे ज्यादा एक्साइटेड करती है. काफी समय पहले शाहिद साथ में फिल्म करने पर सहमत हुए थे. हम काफी लंबे समय से बात कर रहे हैं. बस हम सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं और फिल्म तुरंत बन जाएगी."
Social Media
उन्होंने आगे कहा था, "शाहिद इतने सालों से दोस्त हैं. मैं अभी तीन से चार विषयों पर काम कर रहा हूं. अगले महीने में मैं तय करूंगा कि मुझे कौन सा विषय पसंद है और उस कहानी के साथ शुरू करेंगे."