अनस रशीद पत्नी हीना के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)
टीवी धारावाहिक 'दीया और बाती हम' के सूरज राठी यानि की अनस रशीद को असल ज़िंदगी में उनकी संध्या मिल गई है। और सीरियल की तरह ही उनके निजी ज़िंदगी में भी उनकी बिंदणी का चुनाव उनकी माँ ने किया है।
अनस रशीद पत्नी हीना के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)
शनिवार को अनस चंडीगढ़ की हीना इक़बाल से शादी के बंधन में बंध गए। हीना चंडीगढ़ की ही इमिग्रेशन कम्पनी में जॉब करती है और वह पंजाब के मालेरकोटला की रहने वाली है। अनस और उनका परिवार भी मालेरकोटला का ही रहने वाला है।
अनस की बींदणी हीना (फोटो इंस्टाग्राम)
बताया जा रहा है की अनस की बींदणी उनसे 14 साल छोटी है और हीना उनकी मम्मी की पसंद है इसलिए वह निकाह के लिए तैयार हुए थे।
हीना इकबाल (फोटो इंस्टाग्राम)
अनस की दुल्हन हीना पीले लिबास में काफी आकर्षक लग रही थी।
हल्दी रस्म की फोटो (फोटो इंस्टाग्राम)
शुक्रवार रात को शादी से पहले अनस की हल्दी की रस्म पूरी की गई। इसमें अनस के परिवार वाले और कुछ विशेष मित्र शामिल हुए। अनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हेल्दी की रस्म की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि यह इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है।
हीना इकबाल और अनस रशीद
अनस सगाई के बाद उस वक्त चर्चा में आ गये थे जब मीडिया में हिना के उम्र में उनसे 14 साल छोटे होने की बात सामने आई थी। हिना से अनस ने अप्रैल में सगाई की थी।
अनस रशीद पत्नी हीना के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)
बताया जा रहा है कि अनस के परिवार की ओर से रविवार रात को मालेरकोटला में ही रिसेप्शन पार्टी दी जा रही है।
खूबसूरत जोड़ी हीना अनस (फोटो इंस्टाग्राम)
अनस और हीना की जोड़ी वाकई 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसे लग रही है।