(फोटो: इंस्टाग्राम)
साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागार्जुन अक्किनेनी के स्टार बेटे नागा चैतन्य की ग्रैंड वेडिंग इस समय बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई है। हो भी क्यों न आखिर ये शादी है भी इतनी ख़ास।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों ने शनिवार क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी की।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
इस व्हाइट वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
तस्वीरों में सामंथा डिजाइनर कृषा बजाज की लाइट पर्पल रंग की गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं जबकि चैतन्य ब्लैक टक्सेडो में डैशिंग दिख रहे हैं।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
दोनों ही शादियों में इस कपल को देखकर लगा जैसे ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। शादी के सभी फंक्शन गोवा में हुए।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
टॉलीवुड से स्टार कपल समांथा और नागा चैतन्य की शादी किसी फेयरीटेल वेडिंग से कम नहीं रही।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
सामंथा और चैतन्य की सगाई इसी साल हैदराबाद में हुई थी। इस सगाई की खास बात यह थी कि दोनों ने 7 साल पहले आई अपनी फिल्म 'ये माया चेसवे' के स्टाइल में एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई थी।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
कैथोलिक वेडिंग में दोनों का लुक उनकी फिल्म 'ये माया चेसाव' की याद दिलाता है। उनकी पहली मुलाकात 2009 में फिल्म 'ये माया चेसाव' के सेट पर हुई थी। यह समांथा की पहली फिल्म थी। फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
9 अक्टूबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटी शामिल होंगे।
(फोटो: इंस्टाग्राम)
यह दोनों ही काफी बिजी एक्टर हैं, इसलिए उन्हें हनीमून के लिए इस साल के आखिर तक इंतजार करना होगा, लेकिन उसके बाद यह दोनों 40 दिन के लंबे हनीमून पर जाएंगे।