आपको बता दें कि, सरगम ने अपनी जीत का ऐलान सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर करके किया. साथ ही उनके पोस्ट को पूरे देश भर के लोगों से बधाईयां मिल रही है.
मिसेज व्लर्ड इवेंट के दौरान सरगम ने पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.
मिसेज व्लर्ड का खिताब जीतने वाली ये ब्यूटी क्वीन पेषे से टीचर हैं. साथ ही उनके पास इंग्लिश लिटरेचर में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री भी है.
सरगम के पति इंडियन नेवी में सवर्विस करते हैं. साथ ही दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी.
शादी होने के बाद भी सरगम ने अपने सपनों को पीछे नहीं छोडा और वह मॉडलिंग के साथ-साथ ब्यूटी पेजेंट्स में भी हिस्सा लेती रही.
सरगम अपनी सक्सेस को पूरी श्रेय अपने पति को देती हैं. जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ निभाया और आज उसी कारण वह अपनी जिंदगी में यह मुकाम हासिल क पाई.
आपको बता दें कि , इससे पहले भारत ने 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रिकर के साथ केवल एक बार मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता था. यह खिताब जीतने के बाद अदिति ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं कर पाई.
इस ब्यूटी पैजेंट की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. साथ ही इस प्रतियोगिता में केवल विवाहित महिलाएं ही हिस्सा ले सकती हैं.