Mrs. World 2022: मिसेज व्लर्ड का खिताब जीतने वाली सरगम कौशल की देखें खास तस्वीरें

बीते दिन भारत की बेटी सरगम कौशल ने मिसेज व्लर्ड (Mrs World 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह पूरे देश भर के लिए एक बहुत खुशी की घड़ी है. बता दें कि, यह खिताब 21 साल बाद भारत वापस लौटा है. इस ताज को पाने के लिए सरगम ने 62 देशों से आए प्रतिभागियों का मुकाबला किया है. आज हम उन्हीं सरगम कौशल के बारे में बात करने जा रहे हैं.

बीते दिन भारत की बेटी सरगम कौशल ने मिसेज व्लर्ड (Mrs World 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह पूरे देश भर के लिए एक बहुत खुशी की घड़ी है. बता दें कि, यह खिताब 21 साल बाद भारत वापस लौटा है. इस ताज को पाने के लिए सरगम ने 62 देशों से आए प्रतिभागियों का मुकाबला किया है. आज हम उन्हीं सरगम कौशल के बारे में बात करने जा रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
      
Advertisment