Amrita Singh Birthday
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं...हमेशा मेरी चट्टान (कभी-कभी कुशन ), मेरा कंपास, मेरा दर्पण और मेरी आकांक्षा होने के लिए धन्यवाद. #शक्ति #प्रेरणा #उद्देश्य #नंबर1"
Amrita Singh Birthday
सारा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मां एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Amrita Singh Birthday
आपको बता दें कि, सारा एक्टर सैफ अली खान और अमृता की बेटी हैं. उनके माता-पिता का साल 2004 में तलाक हो गया था, जब सारा सिर्फ 9 साल की थीं.
Amrita Singh Birthday
अमृता और सैफ अली खान का एक बेटा भी है जिनका नाम इब्राहिम अली खान है.
Amrita Singh Birthday
अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम की अकेले ही परवरिश की है.
Amrita Singh Birthday
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सारा को आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था. 2023 में, वह लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जहां वह विक्की कौशल के साथ अभिनय करेंगी. उन्हें हाल ही में कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित प्राइम वीडियो के 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रमुख स्टार के रूप में घोषित किया गया था.