/newsnation/media/post_attachments/images/47-sara.jpg)
तैमूर खान के डॉल के साथ सारा अली खान (फाइल फोटो)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) बहुत जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। 7 दिसंबर को उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) रिलीज हो रही है, जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ नजर आएंगी। सारा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और 'बिग बॉस', 'सा रे गा मा पा' जैसे रिएलिटी शोज में जाकर मूवी का प्रचार कर रही हैं। सिंगिंग रिएलिटी शो में 'सा रे गा मा पा' में तो सारा के सामने सैफ और करीना के बेटे तैमूर को लेकर खूब मजाक भी किया गया।
/newsnation/media/post_attachments/images/90-saraalikhan5.jpg)
सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
दरअसल, मार्केट में तैमूर की तरह दिखने वाले डॉल खूब बिक रहे हैं। ऐसे में सेट पर सारा के हाथों में भी यह डॉल पहुंच गई। सारा भी उस डॉल को गले से लगाकर पुचकारती नजर आईं।
/newsnation/media/post_attachments/images/65-saraalikhan.jpg)
सलमान खान के साथ सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
वहीं, इसके बाद सारा और सुशांत रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में पहुंच गए। वहां सलमान खान ने उनके साथ खूब मस्ती की। दोनों घर के अंदर भी गए, जहां कंटेस्टेंट्स के साथ गेम भी खेला।
/newsnation/media/post_attachments/images/56-saraalikhan2.jpg)
सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
प्रमोशन के दौरान सारा एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़ों में नजर आ रही हैं। उनका स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
/newsnation/media/post_attachments/images/93-saraalikhan4.jpg)
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत (इंस्टाग्राम)
बता दें कि 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके बाद सारा की एक और फिल्म 'सिंबा' भी आएगी, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।