NEWS NATION
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)की फिल्म आने से पहले ही लगातार सुर्खियों की वजह बनी हुई है.
NEWS NATION
फिल्म बैजू बावरा में अभी तक पूरी तरह यह तय ही नही हो पा रहा है कि किस स्टार को कास्ट किया जाए.
NEWS NATION
दरअसल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जो संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बैजू बावरा में एक बार फिर फिल्मी परदे पर एक साथ नजर आने वाले थे.
NEWS NATION
फिल्म बैजू बावरा के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म में एक ड्रीम टीम लेना चाहते थे.
NEWS NATION
फिल्म बैजू बावरा के लिए रणबीर, दीपिका और आलिया को चुना गया था.
NEWS NATION
रणबीर कपूर को फिल्म की पेशकश की गई थी; हालांकि अभिनेता को सांवरिया के दौरान भंसाली के साथ काम करने का कथित तौर पर अनुभव अच्छा नहीं रहा था.
NEWS NATION
पनी पहली फिल्म की रिलीज से स्पष्ट थे कि वह भंसाली के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे.
NEWS NATION
फिल्म बैजू बावरा में रणबीर कपूर की जगह रणवीर सिंह ने ली है.
NEWS NATION
दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट छोड़ने की खबरें आईं क्योंकि संजय लीला भंसाली ने उन्हें रणवीर सिंह के बराबर फीस पर रखने से मना कर दिया था.
NEWS NATION
सिम्बा, गली बॉय, पद्मावत की सफलता के बाद और 83, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी अगली फिल्मों के साथ एक मजबूत फिल्म लाइनअप के चलते रणवीर ने मार्केट फीस काफी बढ़ा ली है.