फोटो- साभार इंस्टाग्राम
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के चाहने वाले लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहने वाले संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं. आज हम आपको संजय की खूबसूरत पत्नियों और बच्चों की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाएंगे.
संजय दत्त (फोटो- साभार इंस्टाग्राम)
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली शादी साल 1987 में ऋचा शर्मा के साथ हुई थी
संजय दत्त (फोटो- साभार इंस्टाग्राम)
लेकिन शायद संजय की किस्मत में खुशियां ज्यादा देर तक नहीं लिखी थी. शादी के नौ साल बाद ब्रेन ट्यूमर के कारण ऋचा शर्मा की मौत हो गई.
फोटो- @trishaladutt Instagram
त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं.
फोटो- @trishaladutt Instagram
त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं.
फोटो- @trishaladutt Instagram
बी-टाउन की पॉपुलर स्टार किड में से एक संजय दत्त की बेटी त्रिशाला (Trishala Dutt) अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए छाईं रहती हैं.
फोटो- @trishaladutt Instagram
बोल्ड और ग्लैमरस अवतार के लिए मशहूर त्रिशाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं.
फोटो- @trishaladutt Instagram
इस तस्वीर में त्रिशाला बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फोटो- @trishaladutt Instagram
त्रिशाला (Trishala Dutt) भले ही बॉलीवुड फिल्मों में न हो लेकिन उनकी फॉलोविंग किसी स्टार से कम नहीं है.
फोटो- @rhea100 Instagram
ऋचा शर्मा के निधन के बाद संजू ने रिया पिल्लई से दूसरी शादी कर ली.
फोटो- @rhea100 Instagram
लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और जल्द ही दोनों ने तलाक ले लिया.
फोटो- @rhea100 Instagram
रिया पिल्लई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
मान्यता दत्त (फोटो- @maanayata Instagram)
रिया पिल्लई से तलाक के बाद संजय दत्त की जिंदगी में आईं मान्यता.
मान्यता दत्त (फोटो- @maanayata Instagram)
साल 2008 में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मान्यता से शादी कर ली.
मान्यता दत्त (फोटो- @maanayata Instagram)
संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता के दो बच्चे हैं.
मान्यता दत्त (फोटो- @maanayata Instagram)
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के साथ संजय की फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.