InstagramId
सलमान खान को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि वो पूजा हेगड़े को डेट कर रहे हैं.
InstagramId
सलमान खान और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबरों को उनके एक दोस्त ने बेतुका करार दिया है.
InstagramId
वायरल ट्वीट के मुताबिक, सलमान अब तेलुगू-तमिल-हिंदी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को डेट कर रहे हैं.
InstagramId
दबंग खान के क्लोज फ्रेंड ने डेटिंग की खबरों पर हंसते हुए कहा कि 'जो ऐसी खबर फैलाते हैं, उन्हें शर्म करना चाहिए.
InstagramId
सलमान खान और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबरों पर उनके दोस्त ने ये भी कहा कि लड़की सलमान की बेटी की उम्र की है. सिर्फ इसलिए कि वे एक साथ एक फिल्म कर रहे हैं. कुछ बेवकूफों को लग सकता है कि यह फिल्म के लिए अच्छा प्रचार है. लेकिन यह शर्मनाक है.
social media
डेटिंग की खबरों पर जब भाई जान के दोस्त से ये सवाल किया गया कि वो रिएक्शन क्यों नहीं देते ? इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'सलमान को परवाह नहीं है. वो अब अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, '
InstagramId
इसके अलावा सलमान के दोस्त ये भी कहते हुए नजर आए कि यह केवल उनके बारे में नहीं है. सलमान खान को परवाह करनी चाहिए, क्योंकि इससे अभिनेत्री की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है.
InstagramId
सलमान के दोस्त ने हैरान करने वाली अफवाह के बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि अपवाह फैलने के बाद एक तेलुगु स्टार अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए लीड एक्ट्रेस के बारे में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान जब पूजा हेगड़े का नाम सुझाया गया तो उन्होंने कहा, 'हां, लेकिन मैंने सुना है कि वह सलमान खान को डेट कर रही हैं.'