सलमान खान और कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)
डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ का बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दोनों एक्शन सीन्स देखने के बाद उनके फैन्स ने फिल्म का पहला गाना काफी इंज्वॉय किया। गाने के बोल 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' रिलीज होते ही लोगों के जुबां पर चढ़ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने को अब तक 88 लाख के करीब लोग देख चुके हैं।
सलमान खान और कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)
स्वैग से स्वागत गाने में सलमान खान रैप पर लिपसिंक करते और कैटरीना शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/22/21-55-tigerzindahai_5.jpg)
सलमान खान और कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)
मिलिट्री कलर शॉट्र्स में कैटरीना के बोल्ड डांस स्टेप देखने के बाद कोई भी अपने नहीं नजर हटाना चाहेगा।
सलमान खान और कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)
वहीं सलमान रफ एंड टफ लुक में फुल स्वैग के साथ नजर आ रहे हैं। आइए आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें जो 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' गाने सलमान और कैटरीना ने पहनी है।
कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)
Swag Se Swagat गाने को विशाल-शेखर कंपोज किया है और लिखा है इरशाद कामिल ने। वहीं विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने इसे अपनी आवाज दी है। 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर पहने ही यूट्यूब पर धूम मचा चुका है। ऐसे में एक दिन में ही गाने को 88 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
सलमान खान और कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आतंकी संगठन 25 भारतीय नर्सों को किडनैप कर लेते हैं। जिसके चलते इस समस्या से निपटने के लिए टाइगर को वापस बुलाया जाता है। ट्रेलर में सलमान पर कई शानदार डायलॉग्स फिल्माए गए कुछ हैं।
कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)
फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। तीन साल पहले इराक में आतंकी संगठन आईएस ने 46 भारतीय नर्सों को अगवा कर लिया था। सभी नर्सें केरल की थीं। इन्हें बचाने की थीम पर 'टाइगर जिंदा है' की कहानी बनाई गई है। 2014 में सभी भारतीय नर्सों को सुरक्षित बचा लिया गया था।
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)
'टाइगर जिंदा है' फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना की 'एक था टाइगर' फिल्म की सीक्वल है, जिसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान अली अब्बास जफर के हाथों में है, जो सलमान को लेकर सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' भी बना चुके हैं। अली ने फिल्म की कहानी भी लिखी है।