Bigg Boss 11: जुबैर से लेकर महजबीं तक, ये Ex-कंटेस्टेंट्स फिनाले में नहीं आएं नजर

फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 11' का ग्रैंड फिनाले 14 जनवरी को हुआ, जिसकी विनर शिल्पा शिंदे बनीं। फिनाले में हितेन तेजवानी, अर्शी खान, बंदगी कालरा, प्रियांक शर्मा समेत कई एक्स कंटेस्टेंट्स आएं। लेकिन ऐसे भी प्रतिभागी हैं, जो सीजन में पहले ही एविक्ट हो चुके हैं, लेकिन उन्हें बुलाया नहीं गया। खबरों की मानें तो जुबैर खान, महजबीं सिद्दीकी, शिवानी दुर्गा, लुसिंडा निकोलस, सब्यसाची सतपती और ज्योति कुमारी को फिनाले के लिए इनवाइट नहीं किया गया। आइये इन पर एक नजर डालते हैं...

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
      
Advertisment