कैटरीना और सलमान (इंस्टाग्राम फोटो)
सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपकमिंग मूवी 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में बिजी हैं। वैसे तो सोशल मीडिया बिहाइंड द सीन की कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं, लेकिन इस बार सुर्खिया बटोर रही तस्वीर में सलमान-कैट की जोड़ी एक साथ खास पल बिताती नजर आ रही है।
अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर शेयर की ये फोटो
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें सनसेट हो रहा है और कैटरीना इस पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और वह सनसेट का लुत्फ उठा रहे हैं। अली ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जोया सनसेट की तस्वीर ले रही है और टाइगर उन्हें देख रहा है।'
'टाइगर जिंदा है''की पूरी टीम (इंस्टाग्राम फोटो)
सोशल मीडिया पर पहले से ही 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। कभी सलमान और कैटरीना पूरी टीम के साथ डिनर करते दिख रहे हैं। वहीं कैटरीना कैफ गन चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं।
सलमान और कैटरीना (इंस्टाग्राम फोटो)
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अबू धाबी में हो रही है। बता दें कि 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें सलमान और उनकी कथित पूर्व गर्लफ्रेंड की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेती कैटरीना (इंस्टाग्राम फोटो)
'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। इस बार सुलतान फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी।