सज्जाद उस्मान 'टाइगर जिंदा है' में अबू उस्मान (इंस्टाग्राम)
'टाइगर जिंदा है' का धमाकेदार ट्रेलर 7 नवंबर को रिलीज हो गया। इसमें सलमान और कैटरीना जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक और शख्स है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। वो कोई और नहीं, बल्कि फिल्म का विलेन है।
सज्जाद उस्मान (इंस्टाग्राम)
जी हां, सलमान खान 'टाइगर जिंदा है' में एक आतंकी संगठन के लीडर अबू उस्मान से लड़ते नजर आ रहे हैं। अबू उस्मान का किरदार एक्टर सज्जाद डेडलाफ्रूज निभा रहे हैं। वह यूएई बेस्ड ईरानी एक्टर हैं, जो कई फिल्में और टीवी शो कर चुके हैं।
सज्जाद (फाइल फोटो)
सज्जाद साल 2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'बेबी' फिल्म में डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आए थे। सज्जाद यूएई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है।
सज्जाद (फाइल फोटो)
खबरों की मानें तो एक्टिंग से पहले वह अबु धाबी में सेल्समैन की नौकरी कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने पीआर मैनेजर के तौर पर भी काम किया। एक डायरेक्टर ने उन्हें मॉल में देखा और मॉडलिंग का ऑफर दिया।
सज्जाद (फाइल फोटो)
सज्जाद कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह कई भाषाएं भी आसानी से बोल लेते हैं।