@_amrita_singh_fanclub and @actorsaifalikhan Instagram
हालांकि, सैफ और अमृता का ये प्रैंक उल्टा पड़ गया था. जिसके चलते दोनों मुश्किल में फंस गए थे. दोनों से जुड़े इस किस्से ने लोगों को हैरान कर दिया था. जिस बारे में आज हम बात करने वाले हैं.
@_amrita_singh_fanclub and @actorsaifalikhan Instagram
दरअसल, सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता (Amrita Singh) ने अपनी कॉमन फ्रेंड नीलू मर्चेंट के साथ प्रैंक करने का प्लान बनाया. जिसके लिए वे बूट पॉलिश लगाकर देर रात अपनी दोस्त के घर पहुंच गए.
@_amrita_singh_fanclub Instagram
जहां सैफ (Saif Ali Khan) ने पहले घुसकर उनके घर का दरवाजा खोला और अमृता अंदर आई. फिर वो जल्दी से जाकर नीलू के बेडरूम में छिप गई, जहां उनकी दोस्त नीलू अपने पति के साथ सो रही थी.
@_amrita_singh_fanclub Instagram
लेकिन तभी दोनों की नींद खुल गई. फिर क्या था नीलू के हसबेंड ने अमृता (Amrita Singh) पर बंदूक तान ही दी थी कि तभी उन्होंने अपने हाथ ऊपर कर लिए और चिल्लाई कि 'मैं हूं डिंगी'. तब जाकर उन्होंने बंदूक नीचें की, वरना तो वो अमृता को शूट करने ही वाले थे.
@saraalikhan95 Instagram
आपको बता दें कि इस बात का खुलासा सैफ-अमृता की बेटी और फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान ने किया था. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
@saraalikhan95 Instagram
वहीं, सारा (Sara Ali Khan) का कहना था कि उन्हें आज भी ये सोचकर हंसी आती है कि सैफ और अमृता ने प्रैंक के लिए बूट पॉलिश चेहरे पर लगा लिया था.
@_amrita_singh_fanclub and @saraalikhan95 Instagram
गौरतलब है कि सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता एक-दूसरे संग 1991 में शादी के बंधन में बंध गए थे. उस दौरान सैफ जहां 20 साल के थे, वहीं अमृता की उम्र 32 साल थी. दोनों के बीच पूरे 12 साल का बड़ा अंतर था.
@_amrita_singh_fanclub Instagram
लेकिन वे दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. सैफ-अमृता के दो बच्चे भी हुए, जिनके नाम हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. हालांकि, फिर दोनों के रिश्ते में खटास आ गई.
@saraalikhan95 Instagram
जिसके चलते उन्होंने शादी के 13 सालों बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. तलाक के बाद अमृता (Amrita Singh) ने सारा और इब्राहिम को बड़ा किया.
@actorsaifalikhan Instagram
जबकि कुछ सालों बाद सैफ ने करीना कपूर संग शादी कर ली. उनके भी दो बच्चे हैं- तैमूर और जेह. खैर, फिलहाल अमृता और सैफ दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं.