NEWS NATION
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) का शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट हो गया है
NEWS NATION
साउथ मेगा स्टार साई धरम फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर है जिसे सुनकर मन में बेचैनी सी महसूस होगी.
NEWS NATION
साई का शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उन्हें काफी चोटें भी आई है.
NEWS NATION
साई अपनी 18 लाख की 1160 सीसी स्पोर्ट्स बाइक से राईदुर्गम केबल ब्रिज से आइकिया की ओर जा रहे थे.
NEWS NATION
अचानक से साई स्किड होकर गिर गए
NEWS NATION
जिसके बाद साई को बेहोशी की हालत में मेडिकॉवेर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
NEWS NATION
डॉक्टरों ने बताया कि साई के आंख के पास, सीने और पेट में चोटें आई हैं
NEWS NATION
एक्सीडेंट की खबर सुनकर साई के घरवालें और उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान है.
NEWS NATION
साथ ही अब यह भी खबर आ रही है कि साई धरम अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं.
NEWS NATION
रिपोर्ट्स की मानें तो अब साई धरम को अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.