/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/26/91-sachingip1.jpg)
फैंस में खासा उत्साह
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक 'सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स' आज रिलीज हो गई है। ऐसे में उनके फैंस में खासा उत्साह देखने को मिला। थियेटर में पहले दिन का शो देखने पहुंचे लोगों ने सचिन की फिल्म के पोस्टर के साथ एक के बाद एक सेल्फी ली। आइए आपको बॉक्स आॅफिस से ली गई सचिन के जबरा फैंस की तस्वीरें दिखाते हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/26/13-sachingip2.jpg)
सचिन के जबरा फैंस
सचिन तेंदुलकर भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/26/87-sachingip4.jpg)
सचिन के फैंस
200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेलने वाले सचिन ने 16 नवंबर 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद सन्यास ले लिया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/26/71-sach.jpg)
सचिन के फैंस
2013 के बाद से क्रिकेट का मैदान अभी भी सचिन सचिन की आवाज से गूंज रहा है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/26/48-sachingip5.jpg)
सचिन के फैंस
सचिन की बायोपिक में उनके 24 साल के बेदाग इंटरनेशनल करियर के बारे में दिखाया गया है।
सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स
फिल्म के डायरेक्टर ने सचिन के रोल के लिए किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं चुना, बल्कि खुद सचिन से ही ये रोल कराया है।