/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/206-3176108888142297863488664621979149987905887n.jpg)
@shehnaazgill
आपको बतो दें कि, विक्की शहनाज के शो में अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे, जो 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/530-31752814755617412406115196158226664827373442n.jpg)
@shehnaazgill
शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल' को शहनाज खुद ही होस्ट करती हैं. साथ ही उसी शो की पर्दे के पीछे की कई झलकियां इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/390-3173670591971423361908385784725131015773779n.jpg)
@shehnaazgill
बता दें कि, वायरल हो रही फोटोज में शहनाज विक्की के साथ रोमांटिक पोज देती दिखाई दे रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई सारी फोटोज इंटरनेट पर शेयर की है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/601-3177643228154918863385528905449635374597690n.jpg)
@shehnaazgill
फोटोज में शहनाज के लुक की बात करें तो, शहनाज ने एथनिक ड्रेंस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल सुनहरे रंग की कढ़ाई वाली अनारली पहनी थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/122-3173564056855741764837747731376914325165377n.jpg)
@shehnaazgill
इसके अलावा, शहनाज ने अपने पूरी तरह से स्टाइल वाले बालों को खुला रखते हुए, कम से कम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया हुआ था. शहनाज को वैसे भी कई लोग पंजाब की कैटरीना कैफ कहते हैं और इस लुक में विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस बिल्कुल कैटरीना जैसी नजर आ रही थीं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/707-3174805948547647356434004871540477834630560n.jpg)
@shehnaazgill
दूसरी तरफ, विक्की ने सुनहरे रंग की पैंट के साथ मैचिंग शर्ट पहन रखी थी. साथ ही वह हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे थे. बता दें कि, दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ ट्विनिंग कर रहे थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/198-31777740429444484158600275711895027558033860n.jpg)
@shehnaazgill
इस बीच, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, विक्की अपनी आगामी रिलीज 'गोविंदा नाम मेरा' के लिए तैयार है, जबकि शहनाज़ सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.