News Nation Logo

RIP RISHI KAPOOR: 'कभी-कभी' 'नसीब' की 'सरगम' एक 'कर्ज' छोड़ जाती है...

हम भी आपके लिए ऋषि कपूर की यादों का पिटारा लेकर आए हैं. ये एक कहानी है उनकी जिंदगी की जो हमने कुछ तस्वीरों में समेटने की कोशिश की है

News Nation Bureau | Updated : 30 April 2020, 10:57:28 AM
kapoor2 56 5

ऋषि कपूर

1

आज बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सबके चहते चिंटू  यानी ऋषि कपूर का निधन हो गया है. पूरा देश सदमे में है और उनकी यादों में डूबा हुआ है. ऐसे में हम भी आपके लिए उनकी यादों का पिटारा लेकर आए हैं. ये एक कहानी है उनकी जिंदगी की जो हमने कुछ तस्वीरों में समेटने की कोशिश की है. 

RISHI 2 3 MONTHS OLD

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

2

ये तस्वीर ऋषि कपूर और मशहूर गायिका लता मंगेशकर की है. उस वक्त ऋषि कपूर केवल 2-3 महीने के थे

RISHI TWITETR

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

3

ऋषि कपूर के बचपन की एक और तस्वीर. होली के रंग में रंगे ऋषि कपूर. 

RISHI KAPOOR PRANAB SAHAB

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

4

राज कपूर जैसे शानदार अभिनेता के घर पैदा होने के कारण ऋषि कपूर की रग रग में अभिनय बहता था.

RISHI TWITTER

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

5

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर, 1952 को मु्ंबई में हुआ. ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के तौर पर करियर की  फिल्म  'श्री 420 से की थी

RISHI KAPOOR MERA NAM JOKER

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

6

ऋषि कपूर ने राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था.  इस डेब्यू रोल के लिए ऋषि कपूर को नैशनल फिल्म अवॉर्ड से भी  सम्मानित  किया गया था.

RRRR

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

7

अपनी मां कृष्णा राज कपूर के साथ डांस करते ऋषि कपूर

RISHIIII

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

8

ऋषि कपूर ने साल 1973 से लेकर साल 2000 तक 92 हिन्‍दी फिल्‍मों में काम किया था. इसमें से 51 फिल्‍मों में तो वे सोलो एक्‍टर थे. ऋषि कपूर ने अपने साथ फिल्‍मों में काम करने वाली नीतू सिंह से शादी की थी. उन्‍होंने 12 फिल्‍में पत्‍नी नीतू सिंह के साथ भी किया था.

RISHU

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

9

वैसे तो ऋषि कपूर ने फिल्‍मों में हीरो का ही रोल निभाया. बाद में उन्‍होंने कैरेक्‍टर रोल भी निभाए, लेकिन फिल्‍म अग्‍निपथ में उन्‍होंने विलेन का रोल निभाया और उनके कैरेक्‍टर का नाम रऊफ लाला काफी मशहूर हुआ.

D2JmenJWoAEwy3a

ऋषि कपूर (फोटो- ट्विटर)

10

वैसे तो ऋषि कपूर ने फिल्‍मों में हीरो का ही रोल निभाया. बाद में उन्‍होंने कैरेक्‍टर रोल भी निभाए, लेकिन फिल्‍म अग्‍निपथ में उन्‍होंने विलेन का रोल निभाया और उनके कैरेक्‍टर का नाम रऊफ लाला काफी मशहूर हुआ.