(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के जन्मदिन के खास मौके पर बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) ने यादों के पिटारे से तस्वीरें शेयर करते हुए पिता को याद किया है.
(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
4 सितंबर, 1952 को मुंबई में जन्में दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो अपनी दमदार एक्टिंग के चलते हमेशा ही अपने फैंस के दिल में जिंदा रहेंगे.
(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) ने लिखा, 'पापा, वो कहते हैं कि जब आप किसी को खो देते हैं, तो आप जीवित नहीं रह सकते-आपका दिल बुरी तरह टूट जाएगा! लेकिन मुझे पता है कि आप इस टूटे हुए दिल में रह रहे हैं और हमेशा के लिए रहेंगे! मुझे पता है कि आप हम सभी को देख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम आपके द्वारा दिए गए मूल्य प्रणाली से जीते हैं!'
(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
रिद्धिमा कपूर ने आगे लिखा, 'आपने मुझे करुणा का उपहार दिया-मुझे रिश्तों का मूल्य दिया और मुझे वह व्यक्ति बना दिया जो मैं आज हूं! मैं आपको हर दिन याद करती हूं और हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी! - जन्मदिन मुबारक.'
(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) के इस इमोशनल पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ फैंस भी कमेंट करते हुए ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं.
(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
इन तस्वीरों में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का जिंदादिल अंदाज साफ-साफ नजर आ रहा है.
(फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के फिल्मी सफर की बात करें तो बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो की फेहरिस्त में शामिल ऋषि कपूर को अभिनय की कला विरासत में मिली.
(फोटो- @neetu54 Instagram)
ऋषि कपूर 1955 में आई मशहूर फिल्म 'श्री 420' में बाल-कलाकार के तौर पर नजर आए थे. वहीं डिंपल कपाड़िया के साथ बतौर अभिनेता शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर की जोड़ी नीतू कपूर के साथ भी जबरदस्त हिट रही. फिल्म 'अमर अकबर एंथनी', 'ज़हरीला इंसान' , 'अनजाने' जैसी फिल्मों में नीतू और ऋषि की जोड़ी ने दस्तक दी. ऋषि कपूर ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए.
(फोटो- @neetu54 Instagram)
30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.