ऋचा चड्ढा (इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने वेब श्रृंखला 'इनसाइड एज' के सह-कलाकार अंगद बेदी को डेट करने की खबरों से इनकार किया है।
ऋचा चड्ढा और अंगद (इंस्टाग्राम)
ऋचा और अंगद गुरुवार को छठे स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड्स-2017 में अभिनेत्री तापसी पन्नू और बैंडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के साथ नजर आए थे।
ऋचा चड्ढा (इंस्टाग्राम)
दोनों के संबंधों को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर ऋचा ने मीडिया को बताया, 'हम दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है।' अंगद ने भी इस बात पर सिर हिलाकर ऋचा से सहमति जताई। अंगद और ऋचा क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित आगामी वेब श्रंखला 'इनसाइड एज' में नजर आएंगे।
ऋचा चड्ढा और अंगद (इंस्टाग्राम)
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद ने खेलों में अपनी रुचि के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मेरी खेल से जुड़ी पृष्ठभूमि है, इसलिए निश्चित रूप से मैं बचपन से ही इससे जुड़ा हुआ हूं। मैं भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट टूर देखता रहा हूं और अब विम्बलडन भी शुरू हो गया है। मैं इसे भी देखता रहा हूं।"
ऋचा चड्ढा (इंस्टाग्राम)
वहीं, ऋचा ने कहा कि वह ओलंपिक खेलों को देखती हैं। उन्हें खेलों में ज्यादा रुचि नहीं है, वैसे उन्हें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और स्कवैश पसंद हैं।
ऋचा चड्ढा (इंस्टाग्राम)
'इनसाइड एज' का निर्माण अमेजन प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और इसे करण अंशुमान ने बनाया है।