/newsnation/media/post_attachments/images/45-raveena.jpg)
रवीना टंडन (फाइल फोटो)
'टिप टिप बरसा पानी' गाने से आग लगाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस 26 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका डांस आज भी लोगों के जहन में ताजा है। भले ही वह लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग को भुलाया नहीं जा सकता है।
/newsnation/media/post_attachments/images/36-raveena1.jpg)
रवीना टंडन (फाइल फोटो)
'दिलवाले', 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'जिद्दी' जैसी हिट फिल्में देने वाली रवीना ने 'पत्थर के फूल' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसमें सलमान खान लीड एक्टर थे।
/newsnation/media/post_attachments/images/62-raveena2.jpg)
रवीना टंडन (फाइल फोटो)
रवीना के पिता रवि टंडन निर्देशक थे और मां का नाम वीना टंडन था। दोनों के नाम का 'र' और 'वीना' को मिलाकर रवीना नाम रखा गया था।
/newsnation/media/post_attachments/images/44-raveena3.jpg)
रवीना और अक्षय (फाइल फोटो)
रवीना अफेयर की वजह से भी सुर्खियो में रहीं। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ उनका नाम जोड़ा गया। हालांकि बाद में सभी खबरें झूठी साबित हुईं।
/newsnation/media/post_attachments/images/75-raveena4.jpg)
रवीना और अनिल (फाइल फोटो)
रवीना ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की। उन्होंने शादी से पहले ही दो बेटियों को गोद लिया था।