imrashamidesai इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई कलर्स पर प्रसारित होने वाली 'उतरन' धारावाहिक के साथ अपनी पहचान बनाई.
imrashamidesai इंस्टाग्राम
4 अगस्त 1986 में पैदा हुई रश्मि देसाई धारावाहिक 'उतरन' में तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था. जो बेहद ही गुस्सैल होती है.
imrashamidesai इंस्टाग्राम
रश्मि देसाई टेलिविज़न पर काम करने से पहले वह कई बी-ग्रेड फ़िल्मों में काम कर चुकी है.
imrashamidesai इंस्टाग्राम
रश्मि देसाई हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, असमी और मणिपुरी भाषाओं की फिल्मों में काम की हैं.
imrashamidesai इंस्टाग्राम
रश्मि देसाई इन दिनों 'बिग बॉस 13' को लेकर चर्चा में हैं.
imrashamidesai इंस्टाग्राम
वो बिग बॉस में इस बार 13 घरवालों में से एक हैं. हालांकि एक महीने में कम वोट मिलने की वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा था.
imrashamidesai इंस्टाग्राम
लेकिन रश्मि देसाई एक बार फिर से बिग बॉस में वापस आ गई हैं. उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है.
imrashamidesai इंस्टाग्राम
बिग बॉस में रश्मि के ज्यादातर झगड़े टीवी एक्ट्रेस सिद्धार्थ के साथ होती है.
इंस्टाग्राम
सीरियल दिल से दिल तक में सिद्धार्थ और रश्मि ने साथ काम किया था. लेकिन इन दोनों के बीच दुश्मनी कैसे हो गई किसी को नहीं पता.
सोशल मीडिया
बिग बॉस के शो में रश्मि देसाई के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान ने भी एंट्री ली. दोनों की कमेस्ट्री बेहद ही लाजवाब थी.
बिग बॉस के ट्वीटर से
लेकिन अरहान खान इस बार के वीकेंड के वार में बाहर हो गए. जिसके बाद रश्मि देसाई खूब रोई.
सोशल मीडिया
रश्मि देसाई की बिग बॉस में सबसे अच्छी बॉडिंग देवोलीना से हैं. दोनों को ज्यादातर वक्त एक साथ देखा जाता है.