NEWS NATION
2005 की तमिल सुपरहिट फिल्मों में सें एक फिल्म 'अन्नियां' भी हैं (Anniyan)
NEWS NATION
फिल्म 'अन्नियां को खूब पसंद किया गया था.
NEWS NATION
2005 की तमिल सुपरहिट फिल्मों में सें एक फिल्म 'अन्नियां' भी हैं (Anniyan)
NEWS NATION
अब इस तमिल फिल्म अन्नियां के हिंदी रिमेक पर घमासान हो रहा है.
NEWS NATION
तमिल फिल्म अन्नियां के रिमेक में रणवीर सिंह नजर आने वाले है.
NEWS NATION
अन्नियां' के प्रोड्यूसर आस्कर रविचंद्रन ने फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने को लेकर निर्देशक शंकर और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गडा के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है.
NEWS NATION
अन्नियां के हिंदी रीमेक में बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में दिखाई देंगे.
NEWS NATION
पहले भी रविचंद्रन शंकर के खिलाफ साउथ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को लेकर में शिकायत दर्ज करा चुके हैं.
NEWS NATION
तमिल फिल्म अन्नियां के निर्माता साथ ही यह भी दावा कर रहें हैं. कि कमेटी इस मामले में उनका साथ देगी .
NEWS NATION
मीडिया रिपोर्ट से खास बातचीत के दौरान रविचंद्रन ने कहा, 'मैं शंकर और जयंतीलाल गडा के खिलाफ कोर्ट जा रहा हूं.
NEWS NATION
फिल्म 'अन्नियां' 2006 में डब की गई हिंदी डायलॉग 'अपरिचित' के साथ रिलीज़ हुई थी.
NEWS NATION
फिल्म 'अन्नियां का घमासान कब तक रूकता है, यह जानना फिलहाल अभी तो मुश्किल है.