रणवीर की बहन रितिका ने मुंबई में ग्रैंड पार्टी आयोजित की (इंस्टाग्राम फोटो)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी के बाद अब पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार रात को रणवीर की बहन रितिका भवनानी ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में सिंधियों के लिए एक शानदार पार्टी ऑर्गनाइज की। इस फंक्शन में रणवीर एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आएं। वहीं, पार्टी की इनसाइड पिक्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पार्टी में Ranveer और deepika की फोटो (इंस्टाग्राम)
इस पार्टी की जो फोटोज बाहर आ रही हैं, वे बेहद अट्रैक्टिव हैं। खबरों की मानें तो रितिका ने अपनी भाभी दीपिका के लिए यह खास पार्टी आयोजित की।
फिल्मी थीम पर बना केक (इंस्टाग्राम)
इस पार्टी की थीम थोड़ा फिल्मी टाइप थी। बताया जा रहा है कि पार्टी में एंट्री करने से पहले दीपिका और रणवीर की प्यारी-सी तस्वीर देखने को मिली। बता दें कि यह पार्टी सिर्फ सिंधी परिवार के लिए ही रखी गई।
फिल्मी थीम पर बना केक (इंस्टाग्राम)
इसके बाद खाने-पीने की चीजों को भी फिल्मी टच दिया गया है। केक और चॉकलेट्स पर भी 'दीपवीर' की तस्वीरें देखने को मिलीं। बता दें कि 28 नवंबर को फिल्मी और जानी-मानी हस्तियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी।