रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। आइये उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं... 1978 को मुंबई के समर्थ परिवार में जन्मीं रानी के घर में कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता राम मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर थे। वहीं मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर थीं। रानी का भाई राजा मुखर्जी भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं।
रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
कम लोग जानते हैं कि रानी ने मां के कहने पर 1996 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अपने पिता द्वारा बनाई गई बंगाली मूवी 'बियेर फूल' से उन्होंने एक्टिंग शुरू की। वहीं हिंदी में 'राजा की आएगी बारात' उनकी पहली फिल्म थी।
रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
1998 रानी ने आमिर खान के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' की थी, जिसमें उनके किरदार की जमकर तारीफ हुई। इसी साल 'कुछ कुछ होता है' रिलीज हुई, जो सुपरहिट साबित हुई। इसमें रानी ने टीना मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जो पहले ट्विंकल खन्ना को ऑफर किया गया था, लेकिन उनके मना करने के बाद यह रोल रानी के हिस्से में आया।
रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
क्या आपको पता है कि रानी की हस्की आवाज के कारण इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर उनकी आवाज को किसी और से डब कराना चाहते थे, लेकिन रानी ने काफी मेहनत की। फिर आखिर में अपनी आवाज खुद डब की।
रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
साल 2000 में रानी ने 'बादल', 'बिच्छू', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी फिल्में की, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। वहीं एक अच्छी खबर यह भी थी कि उनकी फिल्म 'हे राम' को उस साल भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था।
रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
2001 में 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'बस इतना सा ख्वाब है' और 'नायक' जैसी फिल्में करने के बाद 2002 में रानी ने 'साथिया' फिल्म की, जो उनके करियर को फिर से ट्रैक पर ले आया। इस मूवी के लिए उन्हें उस साल का बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
2003 में रानी ने शाहरुख खान के साथ 'चलते चलते' फिल्म की। फिर 'युवा', 'वीर जारा' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी हिट फिल्में दीं।
पति आदित्य और बेटी अदिरा के साथ रानी (फाइल फोटो)
रानी ने 2014 में निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा से पेरिस में चुपचाप शादी कर ली। 2015 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम 'अदिरा' है। रानी ने एक बार फिर 'हिचकी' मूवी से बॉलीवुड में कमबैक किया है।