@randeephooda Instagram
उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
@randeephooda Instagram
आपको बता दें कि एक्टर (Randeep Hooda) ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. जिसमें रणदीप हुड्डा हॉस्पिटल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं.
@randeephooda Instagram
इस दौरान उनके हाथों पर निडिल और बगल में ग्लूकोज की बॉटल दिख रही है. एक्टर को इस हालत में देखकर उनके फैंस काफी परेशान हैं कि आखिर एक्टर को हुआ क्या?
@randeephooda Instagram
इस बारे में हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन उससे पहले इस तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन पर बात करें.
@randeephooda Instagram
जिसमें उन्होंने लिखा है, 'चोट तो घुटने पर लगी है, पर कुछ याद-सा क्यूँ नहीं आ रहा.' इसके साथ उन्होंने फनी वाला इमोजी शेयर किया है. जिससे रणदीप की जिंदादिली पता चल रही है. जहां उन्हें चोट लगने के बावजूद वो मजाक कर रहे हैं.
@randeephooda Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप (Randeep Hooda) को बीते महीने उनकी अपकमिंग फिल्म 'इंस्पेक्टर अविनाश' (Inspector Avinash) के सेट पर घुटने में गंभीर चोट लग गई थी.
@randeephooda Instagram
जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. फिलहाल सर्जरी कर दी गई है और एक्टर पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए एक्टर को स्पॉट किया गया था. जहां से उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
@randeephooda Instagram
आपको बताते चलें कि 14 साल पहले यानी साल 2008 में रणदीप (Randeep Hooda) पोलो गेम खेलते हुए घोड़े से फिसल गए थे. जिसके चलते उनके घुटने में काफी चोट आ गई थी.
@randeephooda Instagram
उस दौरान ऑपरेशन कर डॉक्टर्स को उनके पैर में प्लेट डालना पड़ा था. जिसे उन्हें कुछ सालों में निकलवाना था. हालांकि, वो उसे निकलवा नहीं पाए थे.
@randeephooda Instagram
ऐसे में दोबारा पैर में चोट लगने की वजह से पैर में इंफेक्शन हो गया और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी.