रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा 20 अगस्त को 41 साल के हो गए हैं। उनकी जबरदस्त एक्टिंग का हर कोई कायल है। रणदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में तो बहुत पहले ही कदम रखा था, लेकिन दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने अपना मुकाम हासिल कर ही लिया।
रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम फोटो)
रणदीप का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ और शुरुआती पढ़ाई सोनीपत से की। इसके बाद वह पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए मेलबर्न चले गए। वहां से वापस आने पर मॉडलिंग और प्रोडक्शन में करियर शुरू किया। साल 2001 में 'मानसून वेडिंग' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम फोटो)
यहां से मिली एक्टर बनने की प्रेरणा
रणदीप के पापा रणबीर हुड्डा एक सर्जन हैं जबकि उनकी मम्मी आशा BJP लीडर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और उनकी बहन रोहतक में एक हॉस्टल में रहते थे। स्कूल में नाटक होते थे और उनकी बहन उसमें एक्टिंग करती थीं। बस यहीं से ही उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने की प्रेरणा मिली।
रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम फोटो)
ऐसे मिला था पहली फिल्म में काम
मॉडलिंग के साथ-साथ रणदीप थियेटर में भी एक्टिंग करते थे। एक बार वह प्ले की रिहर्सल कर रहे थे कि उसी दौरान फिल्म निर्देशक मीरा नायर की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने रणदीप को 'मानसून वेडिंग' के लिए रोल ऑफर कर दिया।
रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम फोटो)
इन फिल्मों में की दमदार एक्टिंग
इसके बाद रणदीप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'वन्स अपॉन अ टाइम', 'हाईवे', 'सरबजीत', 'साहब, बीवी और गैंगस्टर', 'रंगरसिया', 'मैं और चार्ल्स' और 'मर्डर 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में वह सलमान खान की 'सुल्तान' फिल्म में नजर आए थे।