रणबीर कपूर
रणबीर कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं और बुधवार रात को रणबीर की बर्थडे पार्टी मनाई गई जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। इस बर्थडे पार्टी में शाहरुख, आमिर, सिद्धार्थ, आलिया जैसे कई सितारे पहुंचे।
रणबीर कपूर और करण जोहर (फोटो:इंस्टाग्राम)
रणबीर की पार्टी में डायरेक्टर करण जौहर पहुंचे। करण ने सोशल मीडिया पर भी रणबीर को बधाई दी है।
शाहरुख खान (फोटो:इंस्टाग्राम)
रणबीर ने की शाहरुख खान फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का टाइटल सुझाया था। रणबीर कपूर के बर्थडे पार्टी का वेन्यू और थीम शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान ने ही प्लैन किया था।
आमिर खान और किरण राव (फोटो:इंस्टाग्राम)
'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन में बिजी आमिर खान यहां अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे।
आलिया भट्ट (फोटो:इंस्टाग्राम)
आलिया भट्ट इस वक्त कश्मीर में 'राजी' की शूटिंग कर रही है, लेकिन रणबीर की बर्थडे पार्टी में आलिया कुछ ऐसे नजर आईं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा (फोटो:इंस्टाग्राम)
'जेंटलमैन' सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस पार्टी में पहुंचे।
इमरान खान और अवंतिका खान (फोटो:इंस्टाग्राम)
आमिर के भांजे और एक्टर इमरान खान यहां अपनी पत्नी अवंतिका के साथ आए।
आदित्य रॉय कपूर (फोटो:इंस्टाग्राम)
'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर के जिगरी दोस्त बने आदित्य रॉय कपूर रियल लाइफ में भी उनके काफी करीब है।
इम्तियाज अली (फोटो:इंस्टाग्राम)
रणबीर कपूर को 'रॉकस्टार' और 'तमाशा' जैसी हिट देने वाले निर्देशक इम्तियाज अली भी पार्टी में आए।