Priyanka Chopra and Nick Jonas
प्रियंका और निक जोनस के बीच पहली बातचीत सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी. उसके बाद निक ने प्रियंका को ट्विटर पर मैसेज किया था, जिसके बाद दोनों की बातचीत आगे शुरू हुई.
Priyanka Chopra and Nick Jonas
निक जोनस प्रियंका के साथ साथ उनके परिवार को भी मानते हैं, यही कारण है कि उन्होंने पहले हिंदू रीति रिवाज और फिर इंग्लिश स्टाइल में वेडिंग की.
Priyanka Chopra and Nick Jonas
वहीं प्रियंका और निक की शादी में कोई फंक्शन किसी अवॉर्ड से कम नहीं था. शादी में खूब मस्ती -मजाक और धमाल हुआ. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
Priyanka Chopra and Nick Jonas
निक ने प्रियंका को जिस तरह से प्रपोज किया वो बहुत ही रोमांटिक अंदाज था.निक ने घुटने पर झुककर प्रियंका को प्रपोज किया था और सवाल पूछा था कि क्या मैं तुमसे शादी कर सकता हूं. जिसके बाद प्रियंका ने हां कहा और दोनों की क्यूट सी लव स्टोरी शुरू हुई.
Priyanka Chopra and Nick Jonas
उदयपुर के उमेध भवन में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की और परिवार के अलावा इसमें कुछ खास लोग भी शामिल हुए थे.
Priyanka Chopra and Nick Jonas
वहीं निक ने सगाई के दौरान जो अंगूठी प्रियंका को पहनाई थी, उसकी भी खूब चर्चा हुई थी. अंगूठी में लगे डायमंड और इसके खूबसूरत डिजाइन और कीमत जानकर सभी लोग हैरान हो गए थे.