/newsnation/media/post_attachments/images/27-priyankachopra.jpg)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (फोटो: इंस्टाग्राम)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (nick Jonas) की शादी को 1 महीने होने वाले हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें अभी तक सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में इंटरनेट पर 'निकयांका' की शादी की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें परिवार वालों से लेकर रिश्तेदारों तक को शादी में एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/70-priyankawedding.jpg)
प्रियंका की शादी में उनकी जेठानी सोफी टर्नर (फोटो: इंस्टाग्राम)
निक जोनास के पापा पॉल केविन जोनास (Paul Kevin Jonas) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. इसमें लड़के वाले और लड़की वाले खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/22-nick.jpg)
अपनी मां के साथ निक (फोटो: इंस्टाग्राम)
वहीं, प्रियंका की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लंबा गाउन पहना है. यह तस्वीर उनकी क्रिश्चियन वेडिंग की है.
/newsnation/media/post_attachments/images/65-nickpriyanka.jpg)
प्रियंका के जेठ और जेठानी (फोटो: इंस्टाग्राम)
इनके अलावा प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर की फोटोज भी खूब देखी जा रही हैं. ट्रेडिशनल ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/70-nickjonas.jpg)
लड़केवालों की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन में एक-दूसरे का हाथ थामा था. दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.