नवप्रीत बंगा
'बिग बॉस 11' में शामिल होने वाले कई सेलिब्रिटीज को लेकर चर्चा हो रही है। यह शो सितंबर में शुरू होने वाला है ऐसे में शो मेकर्स अब उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जिन्हें इसमें लिया जाने वाला है। आपको जानकार शायद थोड़ी हैरानी हो, लेकिन इसमें बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बंगा की एंट्री की अटकलें जोरों पर हैं।
नवप्रीत बंगा
सोशल मीडिया पर नवप्रीत बंगा की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के देखने के बाद कोई भी एक पल के लिए धोखा खा जाएगा कि यह प्रियंका चोपड़ा ही है। सेम हेयरस्टाइल, लुक और हाइट के कारण नवप्रीत बंगा काफी हद तक प्रियंका की तरह लग रही हैं।
नवप्रीत बंगा
बता दें इस बार भी थीम कुछ पिछली थीम की ही तरह है, जिसमें सिलेब्रिटीज़ के अलावा कुछ आम कंटेस्टेंट भी होंगे। इनमें से एक कंटेस्टेंट कनाडा बेस्ड फिटनेस विडियो ब्लॉगर नवप्रीत बंगा भी हैं।
नवप्रीत बंगा
दरअसल, उनके चर्चा में रहने की वजह यह है कि वह सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की कॉपी के रूप में ज्यादा फेमस हैं।
नवप्रीत बंगा
'बिग बॉस 11' के लिए जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें अंचित कौर, नंदीश संधू, रिया सेन, अभिषेक मलिक, मिष्टी चक्रवर्ती, मोहित मल्होत्रा, नवनीत कौर ढिल्लन और जोया अफरोज़ आदि शामिल हैं।
नवप्रीत बंगा
इसके अलावा टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा के भी शामिल होने की खबर थी, जिसे उन्होंने गलत करार दिया है।