/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/11/641-collage.jpg)
Social Media
गौरतलब है कि एक्ट्रेस 'मोहनजोदाड़ो' और 'हाउसफुल 4' जैसी दो बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकीं हैं. लेकिन उनकी इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. जहां एक तरफ 'मोहनजोदाड़ो' डिजास्टर साबित हुई. वहीं, 'हाउसफुल 4' को मिक्स्ड रिएक्शन मिला.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/11/929-827660-pooja-hegde.jpg)
Social Media
जिसके बाद अब आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली मूवी 'सर्कस' के प्रमोशनल इवेंट से पहले पूजा के लुक का एक वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने येलो साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज कैरी कर और बालों में गजरा लगाकर एथनिक लुक लिया हुआ है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/11/728-hegdepooja691506971343959478616371797730829188400561n.jpg)
Social Media
फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आया. ऐसे में उन्होंने बिना कोई नकारात्मक टिप्पणी किए, एक्ट्रेस के लुक की तारीफ की. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस के लुक पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पूजा इस तरह लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहीं हैं!
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/11/529-whatsappimage2022-12-02at1307340-sixteennine.jpeg)
Social Media
लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. पूजा ने मूवी के अपने किरदार के अनुसार ही प्रमोशनल इवेंट में आउटफिट स्टाइल किया है. इससे पहले भी अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए हेगड़े साड़ी में ही दिखाई दी थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/11/375-pooja-hegde-yellow-sari-by-manish-malhotra-1920x1080.jpg)
Social Media
आपको बताते चलें कि इस फिल्म में पूजा के साथ रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में रहेंगे. जबकि दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखाई देंगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us