/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/180-pooja-hegde-bralet-style.jpg)
News Nation
पूजा हेगड़े आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली पूजा ने ब्रालेट लुक में अपने instagram handle से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और लोगों को खूब पसंद भी आ रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/329-pooja-11.jpg)
पूजा हेगड़े बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर और दिलकश एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/118-pooja-10.jpg)
हालही में पूजा ने एक फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/430-pooja-9.jpg)
इन तस्वीरों में पूजा सैटिन की ब्लैक ब्रालेट और ब्लू कलर की जीन्स पहनें नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/351-pooja-7.jpg)
ब्रालेट में सामने की ओर नॉट है जो काफी आकर्षक दिख रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/426-pooja-8.jpg)
इस लुक में पूजा का टोन्ड फिगर फैंस को उनकी तरफ खींच रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/452-pooja-6.jpg)
इस ड्रेस के साथ पूजा ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला रखा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/972-pooja-3.jpg)
साथ ही पूजा ने न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है और किसी भी तरह की जूलरी नहीं कैरी की है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/378-pooja-1.jpg)
पूजा की इस ब्रालेट की कीमत 3990 रुपये है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/395-pooja-5.jpg)
बता दें कि पूजा हेगड़े के सोशल मीडिया पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/259-pooja-4.jpg)
वर्कफ्रंट पर, पूजा कई बिग बजट अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.