पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म में अभिनेत्रियों को लेकर हमेशा से ही कयास लगते रहे हैं। इसके साथ ही उनकी फिल्म के लिए अकसर तीन से चार अभिनेत्रियों का नाम सामने आता रहा है। इस बार 'रेस 3' को लेकर भी यही हुआ है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारें में शायद ही किसी ने सोचा होगा। चलिए इस संस्पेंस से पर्दा उठा ही देते हैं।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
'रेस 3' में जैकलीन फर्नाडींज, कैटरीना कैफ, बिपाशा बासु को मात देकर पूजा हेगडे ने बाजी मार ली है।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
वहीं दूसरी और पूजा हेगडे का कहना है कि वह उन्हें इस रोल के लिए अप्रोज किया गया है, पर उन्हें अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
दरअसल, खबरें ये भी हैं कि फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज़ फाइनल हो चुकी हैं।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
ऐसा कहा जा रहा है कि 'रेस 3' की दूसरी हीरोइन हैं ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' स्टार पूजा हेगड़े। अब ये आइडिया किसको, कहां से आया है पता नहीं।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
सलमान खान की फिल्म चाहे वह वीर हो, फिर जय हो दोनों ही फिल्मों में नई अभिनेत्रियां नजर आई थींं।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
सलमान खान से पहले रेस सीरीज में सैफ अली खान, कैटरीना कैफ और बिपाशा बासु नजर आ चुके हैं।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
सलमान खान की नजर हमेशा नए टैलेंट पर रहती है। खासतौर से हीरोइनों पर। ऐसे में नई हिरोइन को लेकर वह खासा ध्यान रखते हैं।
पूजा हेगडे (इंस्टाग्राम फोटो)
इनमें से कुछ के काम पर वो खासा ध्यान देते हैं और फिर ये हीरोइनें देर सवेर सलमान खान की फिल्म तक पहुंच जाती हैं।