(फाइल फोटो)
17वीं लोकसभा के लिए प्रचंड बहुमत (Thumping Majority) हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताने और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने सोमवार सुबह वाराणसी पहुंचे.
(फोटो- ANI)
उनके स्वागत में एक तो पूरा का पूरा शहर लगभग भगवा रंग में रंगा नजर आया, दूसरे पीएम मोदी के स्वागत के लिए नुक्कड़-नुक्कड़ लोगों का हुजूम जमा था.
(फोटो- ANI)
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वाराणसी (Varanasi) पहुंचे.
(फोटो- ANI)
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पहले से मौजूद थे.
(फोटो- ANI)
एयरपोर्ट से बाबा विश्वनाथ मंदिर की लगभग सात किमी लंबी दूरी तय करने के दौरान पीएम (PM Narendra Modi) मोदी पर फूलों की बारिश करने के लिए 20 क्विंटल गुलाब के फूल खासतौर पर मंगाए गए थे.
(फोटो- ANI)
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं.
(फोटो- ANI)
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की
(फोटो- ANI)
रास्ते भर पीएम मोदी के स्वागत में हजारों लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर 'मोदी-मोदी' (Modi-Modi Chants) के नारे लगा फूल बरसा रहे थे.