/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/791-ankita.jpg)
Ankita and Vicky
अंकिता लोखंडे ने अपनी प्री- वेडिंग रश्मों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में अंकिता को महाराष्ट्रियन ब्राइडल लुक में देखा जा सकता है. इस मौके पर अंकिता ने हरे और गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/414-263513708706887256951870488453532179286561n.jpg)
Ankita and Vicky
आपको बता दें अंकिता और विक्की दोनों एक दूसरे को 3 साल से अधिक समय से डेट कर रहे हैं. अंकिता ने फोटोज़ को शेयर करते हुए लिखा "सेक्रेड". साथ ही कैप्शन में #preweddingfestivities भी लिखा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/979-2630229932208960067373537908006602802891514n.jpg)
Vicky Jain
तो वहीँ दूसरी तरफ विक्की जैन ने भी समारोह की कुछ तस्वीरों का सेट पोस्ट किया है और मराठी में कैप्शन में लिखा, "आई लव यू लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त". उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग #AnVikikahani लिखा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/420-242357590683322103070453701635442329475133n.jpg)
Ankita and Vicky
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 14 दिसंबर को होने वाली है. जिसके प्री- वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चूकें है. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी टीवी जगत की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी होने वाली है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/984-2551664774070324544167764993447006876757117n.jpg)
Ankita Lokhande
टीवी जगत के कई सुपरस्टार्स भी शामिल होने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक हाल ही में कपल को शादी का कार्ड बाटते हुए भी स्पॉट किया गया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/631-25034345915131533657363513757183861307464824n.jpg)
Ankita Lokhande
जैसा की आपको भी पता है, अंकिता लोखंडे लोकप्रिय टेलीविजन शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना के रूप में अभिनय करने के बाद सभी दर्शकों के दिल की धड़कन बन गई.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/968-2504328015727678772894733997602219954849819n.jpg)
Ankita Lokhande
जहां से उनकी और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को छह साल तक डेट किया था और फिर साल 2016 में एक दूसरे से अलग हो गए थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/470-499951281662450210121731250380064548897429n.jpg)
Ankita Lokhande
पवित्र रिश्ता के अलावा, अंकिता ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. आपको बता दें अंकिता कई प्रचलित बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चूकीं हैं. फिल्म का नाम है - मणिकर्णिका, बागी 3.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/03/373-506965403800431592099775574092402429240846n.jpg)
Ankita Lokhande
आपको यह भी बता दें इधर में काफी दिनों से अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता 2 की शूटिंग में बिजी रहती हैं.