हंसिका मोटवानी और सोहेल कतुरिया के बीच का प्यार देखकर हैरान हुए लोग
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) बीते दिन अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सोहेल कतुरिया (Sohael Katuriya) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस को हर कोई शादी की बधाई देते हुए नजर आ रहा है. इसके साथ ही न्यूली मैरिड कपल के बहुत सारे वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है.
News Nation Bureau | Updated : 05 December 2022, 02:17:44 PM
InstagramId
हंसिका मोटवानी सोहेल कतुरिया संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
InstagramId
एक्ट्रेस को हर कोई शादी की बधाई देते हुए नजर आ रहा है.
InstagramId
न्यूली मैरिड कपल के बहुत सारे वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है.
InstagramId
हाल ही में हंसिका और उनके पति का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग कपल के मुरीद हो गए हैं.
InstagramId
कपल ने इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के रोमांटिक सॉन्ग केसरिया पर डांस किया साथ ही उसे गुनगुनाया भी.
InstagramId
जब से कपल एक-दूसरे के साथ बंधे हैं, तब से दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
InstagramId
हंसिका और सोहेल एक-दूसरे को डेट करने से पहले करीबी दोस्त थे, साथ ही बिजनेस पार्टनर भी हैं.