@ranveersingh and @parineetichopra Instagram
गौरतलब है कि परिणीति (Parineeti Chopra) और रणवीर (Ranveer Singh) एक साथ कई फिल्मों में दिख चुकें हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' भी रणवीर के साथ ही थी.
@parineetichopra Instagram
गौरतलब है कि परिणीति (Parineeti Chopra) और रणवीर (Ranveer Singh) एक साथ कई फिल्मों में दिख चुकें हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' भी रणवीर के साथ ही थी.
@parineetichopra Instagram
बीते कुछ साल पहले ही वो फिल्म 'किल दिल' में दिखी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति ने फिल्म 'किल दिल' (Kill Dill) के प्रमोशन के दौरान ही ये चौंकाने वाला खुलासा किया था.
@parineetichopra Instagram
एक्ट्रेस बताती हैं कि वो किसी के भी मेकअप वैन में आराम से चली जाती हैं और फिर बताती हैं कि वो हैं. लेकिन रणवीर की वैन में जाने से पहले उन्हें सोचना पड़ता है.
@parineetichopra Instagram
इसके पीछे की वजह ये नहीं है कि वो वाशरूम में हैं या सो रहे हैं. बल्कि इसकी वजह ये होती है कि वो कपड़ों में हैं या नहीं.
@parineetichopra Instagram
परिणीति (Parineeti Chopra) बताती हैं कि एक बार नहीं, बल्कि ऐसा कई बार हो चुका है. जब उन्होंने रणवीर की वैन में एंट्री की हो और वो बिना कपड़ो के हों.
@ranveersingh Instagram
हालांकि, इस बात का रणवीर (Ranveer Singh) पर कोई असर नहीं होता, लेकिन उन्हें काफी फर्क पड़ता है. जिसके बाद वो बताती हैं कि फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के बाद ये सब बंद हो गया.
@ranveersingh Instagram
इसके अलावा एक्ट्रेस (Parineeti Chopra) ने बताया कि रणवीर को पब्लिक में अपनी पैंट उतारना पसंद है. उन्होंने रणवीर के साथ 'हैप्पी बड्डे' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया.
@ranveersingh and @parineetichopra Instagram
जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपना मेकअप कर रही थी और जब इसके बाद पीछे मुड़ी तो रणवीर (Ranveer Singh) पैंट उतारकर खड़े थे.
@ranveersingh Instagram
जिस पर एक्ट्रेस (Parineeti Chopra) ने कहा कि वो सॉन्ग के लिए अपने आप को रेडी कर रहीं हैं और वो इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. जिसके बाद रणवीर ने अपनी पैंट ऊपर कर ली. परिणीति का कहना है कि रणवीर बिल्कुल 'बेशर्म' है.