NEWS NATION
एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही पहचाने जाते है जो अपनी एक्टिंग का तड़का कई सारी फिल्मों से लगा चुके है .
NEWS NATION
Money Heist का पांचवां सीजन ओटीटी पर अपने शानदार और दिलचस्प एपिसोड्स को लेकर एक बार फिर लौट चुका है.
NEWS NATION
नेटफ्लिक्स पर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म के सबसे जाना माना पॉप्युलर शो 'मनी हाइस्ट' है.
NEWS NATION
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन पोस्ट में 'मनी हाइस्ट'के किरदारों की तुलना बॉलिवुड के कई सारे सितारों से की जा रही है.
NEWS NATION
'मनी हाइस्ट' के मास्टरमाइंड अल्वारो मोर्टे (प्रफेसर) के रूप में आयुष्मान खुराना को देखा गया है
NEWS NATION
मोनिका के रोल में तापसी पन्नू को देखा जा रहा है.
NEWS NATION
बर्लिन के रोल में रणदीप हुड्डा को फिट माना गया .
NEWS NATION
डेनवर के रोल में राजकुमार राव को देखा जा रहा है .
NEWS NATION
ऑर्तुरो के रोल में पंकज त्रिपाठी को इमैजिन किया गया है . फैंस को पंकज त्रिपाठी के लिए चुना गया यह किरदार बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. लोग इसके पोस्ट पर जमकर वायरल कर अपनी भड़ास और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
NEWS NATION
Money Heist के सभी फेमस किरदारों की तुलना बॉलिवुड ऐक्टर्स से की गई है. इसमें यह बताया गया है कि यह यह शो बॉलिवुड में अगर लांच होता तो कौन से सितारे किस किरदार में फिट होते ऑर्तुरो के रोल में पंकज त्रिपाठी की तुलना करने मात्र से ही लोंग भड़क उठें.