/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/71-pic1.jpg)
शो 'पहरेदार पिया की'
शुरू से विवादों में बने रहने वाले शो 'पहरेदार पिया की' अब बंद हो चुका है। लेकिन इस शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश(दीया) एक बार फिर खबर की सुर्ख़ियों में आ गई है। लेकिन इस बार किसी शो की वजह से नहीं बल्कि अपने बोल्ड अवतार की वजह से सोशल मीडिया से लेकर खबरों में छाई हुई है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/89-pic4.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
तेजस्वी प्रकाश आजकल फ्लोरिडा में रिलैक्स कर रही हैं । तेजस्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पानी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बिकनी पहने नज़र आ रही है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/61-pic3.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
बताया जा रहा है कि तेजस्वी को बिग बॉस 11 का भी ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने अपने नए शो के कारण बिग बॉस में आने के लिए मना कर दिया था।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/27-pic2.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
तेजस्वी जल्द नए शो में नजर आएंगी जिसका प्रोमो तो शूट हो चुका है और जल्द ही सीरियल की शूटिंग भी शुरू होगी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/18-pic5.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
तेजस्वी ने सीरियल 'संस्कार धरोहर अपनों की' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था हालांकि उन्हें प्रसिद्धि सीरियल 'स्वरागिनी' के रागिनी किरदार से मिली थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/51-pic6.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
वह एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी है। गायकों के एक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता भी अच्छे गायक है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/85-pic7.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
पर्दे पर दिखने वाली यह बहू असल ज़िंदगी में काफी बोल्ड है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/28-pic8.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
उनका हाल ही का शो 'पहरेदार पिया की' काफी विवादित रहा था। लोग काफी संख्या में इसका विरोध कर रहे थे जिस कारण इस शो को बंन्द करना पड़ा था। इस शो में तेजस्वी दीया रतन सिंह का किरदार निभा रही थी जिसका विवाह किसी कारण एक 9 साल के बच्चे के साथ हो जाती है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/54-pic9.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
तेजस्वी पर्दे पर जितनी खूबसूरत दिखती असल ज़िंदगी में भी वो उतनी ही आकर्षक और खूबसूरत लगती है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/82-pic10.jpg)
तेजस्वी प्रकाश (फोटो इंस्टाग्राम)
उनका हाल ही का शो 'पहरेदार पिया की' काफी विवादित रहा था। लोग काफी संख्या में इसका विरोध कर रहे थे जिस कारण इस शो को बंन्द करना पड़ा था। इस शो में तेजस्वी दीया रतन सिंह का किरदार निभा रही थी जिसका विवाह किसी कारण एक 9 साल के बच्चे के साथ हो जाती है।