/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/82-shaadi.png)
नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय
नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय की शादी का शाही जश्न उदयपुर में शुरु हो चुका है। पिछले साल अक्टूबर में दशहरे के मौके पर सगाई के बंधन में बंधी यह जोड़ी 9 फरवरी को शादी करने वाली है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/15-rukmini.png)
नील की प्री वेडिंग पार्टी की तस्वीरें
मंगलवार की रात को नील और रुकमणि की शादी से पहले एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें पूरे परिवार के साथ ही कई दोस्त भी शामिल हुए।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/89-neilrukmani.png)
उदयपुर में हो रही है नील और रुकमणि की शादी
पार्टी में नील ने थ्री पीस सूट पहना जबकि रुक्मणि सफेद और गोल्डन कलर के पार्टी गाउन में नजर आईं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/51-shadi.png)
पार्टी में नील नितिन मुकेश
वैलेंटाइन वीक पर पार्टी का पूरा माहौल गुलाबी रंग की रोशनी में नहाया नजर आया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/22-niel.png)
नील और रुकमणि
उदयपुर में होने वाली यह डेस्टिनेशन वेडिंग एक बड़ा इवेंट साबित होने वाली है जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/74-neilnitin.png)
उदयपुर में हुआ स्वागत
नील और रुकमणि की शादी के सभी रीति-रिवाज 7 से 9 फरवरी तक उदयपुर में ही होने वाले हैं। मंगलवार को ढोल-नगाड़ों के बीच नील और रुक्मणि का परिवार उदयपुर पहुंचा।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/44-nitin.png)
उदयपुर में पहुंचा नील और रुकमणि का परिवार
बता दें कि यह एक अरेंज मैरिज है,रुक्मिणी को नील के मम्मी-पापा ने उनके लिए पसंद किया है।