News Nation Logo

B'day: बिन शादी किए मां बन गई थीं नीना गुप्ता, इस क्रिकेटर के संग हुई अफेयर की चर्चा

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता 4 जुलाई को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वह एक्टिंग के अलावा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। नीना उस दशक में भी मॉर्डन सोच के लिए मशहूर रही हैं। मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए। वहीं, बिना शादी किए बेटी मसाबा को जन्म देकर उन्होंने अपनी मॉर्डन सोच का परिचय भी दिया। आइये इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...

News Nation Bureau | Updated : 04 July 2018, 10:07:50 AM
नीना गुप्ता (इंस्टाग्राम)

नीना गुप्ता (इंस्टाग्राम)

1
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता 4 जुलाई को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वह एक्टिंग के अलावा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। नीना उस दशक में भी मॉर्डन सोच के लिए मशहूर रही हैं। मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए। वहीं, बिना शादी किए बेटी मसाबा को जन्म देकर उन्होंने अपनी मॉर्डन सोच का परिचय भी दिया। आइये इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...
नीना गुप्ता (फाइल फोटो)

नीना गुप्ता (फाइल फोटो)

2
नीना ने 4 जुलाई 1959 को दिल्ली में जन्मीं और सनावर लॉरेंस स्कूल से स्कूली पढ़ाई की। उन्होंने संस्कृत में मास्टर्स किया है।
नीना गुप्ता (फाइल फोटो)

नीना गुप्ता (फाइल फोटो)

3
साल 1990 में फिल्म 'वो छोकरी' के लिए नीना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है।
नीना और विवियन (फाइल फोटो)

नीना और विवियन (फाइल फोटो)

4
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 के दशक में मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर के कारण नीना चर्चा में रहीं। उन्होंने 1989 में बिना शादी किए बेटी मसाबा को जन्म दिया।
नीना और विवेक मेहरा (फाइल फोटो)

नीना और विवेक मेहरा (फाइल फोटो)

5
मसाबा गुप्ता आज एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। वहीं, नाना ने साल 2008 में पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेट विवेक मेहरा से शादी कर ली।
बेटी मसाबा के साथ नीना (फाइल फोटो)

बेटी मसाबा के साथ नीना (फाइल फोटो)

6
फिल्मों की बात करें तो नीना ने 'खलनायक', 'बाजार सीताराम' जैसी बेहतरीन हिंदी फिल्मों में काम किया। वहीं, 'गांधी' और 'इन कस्टडी' और 'कॉटन मेरी' जैसी इंटरनेशनल मूवीज में भी उन्होंने काम किया।