News Nation Logo

B'day: नसीरुद्दीन शाह ने 15 साल बड़ी लड़की से की थी पहली शादी, जानें रोचक बातें

दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह शुक्रवार (20 जुलाई) को अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1949 में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्में नसीरुद्दीन को फिल्मी करियर में कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है, जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है। रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए भारत सरकार की और से उन्हें पद्मश्री और पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...

News Nation Bureau | Updated : 20 July 2018, 10:01:56 AM
नसीरुद्दीन शाह (ट्विटर)

नसीरुद्दीन शाह (ट्विटर)

1
दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह शुक्रवार (20 जुलाई) को अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1949 में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्में नसीरुद्दीन को फिल्मी करियर में कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है, जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है। रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए भारत सरकार की और से उन्हें पद्मश्री और पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...
फैमिली (लेफ्ट) और भाई के साथ नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

फैमिली (लेफ्ट) और भाई के साथ नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

2
नसीरुद्दीन शाह के पिता प्रशासनिक अधिकारी थे। वहीं, बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (ANU) के वाइस चांसलर रह चुके हैं।
नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

3
69 साल के नसीरुद्दीन की स्कूली पढ़ाई सेंट एन्सेल्म, अजमेर और सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल से हुई। उन्‍होंने कला में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा (NSD), दिल्‍ली भी गए। वह पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के भी छात्र रह चुके हैं।
नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

4
नसीर ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1975 में श्याम बेनेगल की फिल्म 'निशांत' से की थी। हालांकि, वह 1980 में रिलीज हुई 'हम पांच' से मुख्य धारा सिनेमा आए। फिर बॉलीवुड की ऑल टाइम बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार 'जाने भी दो यारों' में रवि वासवानी और नसीर की जोड़ी ने बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग दिखाई और फिल्म कामयाब रही, लेकिन कमर्शियल सिनेमा में नसीर की सबसे बड़ी कामयाबी बनी 'मासूम'।
नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

5
इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'ए वेडनेसडे', 'इश्किया', 'मोहरा', 'सरफरोश', 'इजाजत' और 'कृष' जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की।
पत्नी रत्ना के साथ नसीरुद्दीन (फाइल फोटो)

पत्नी रत्ना के साथ नसीरुद्दीन (फाइल फोटो)

6
शाह की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पहली शादी मनारा सीकरी से हुई थी। उस वक्त नसीर 20 साल के थे और मनारा उनसे 15 साल बड़ी थीं। मनारा को परवीना मुराद के नाम से भी जानते हैं। वह पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे की मां थीं, इसलिए नसीर के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने रत्ना पाठक से शादी की।